सचिन ने 2003 के विश्व कप में 11 मैचों में 673 रन बनाए थे जबकि हेडन ने 2007 के विश्व कप में 11 मैचों में 659 रन बनाए थे। भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के पास सचिन और हेडन से आगे जाने का पूरा मौका था लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाज सेमीफाइनल में सस्ते में आउट होकर अपनी-अपनी टीमों को निराश कर गए।