2019 क्रिकेट विश्व कप रोहित शर्मा के लिए याद रखा जाएगा, इसमें अब दोराय नहीं है। अपने खेल में जरूरी और महीन तकनीकी बदलाव करके रोहित शर्मा इंग्लैंड की पिचों पर कमाल कर रहे हैं। वे वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 2 पर बने हुए हैं और अपने ताजा प्रदर्शन से पहले नंबर पर मौजूद विराट कोहली के और करीब पहुंच गए हैं।
रोहित के पास विश्व कप इतिहास में 1,000 रन पूरे करने का मौका भी होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 23 रनों की जरूरत है। वे सफल रहे तो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली विश्व कप स्पर्धाओं में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।