नाटिंघम। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है और इसके आधार पर वह कह सकते हैं यहां छोटी बाउंड्री गुरुवार को विश्व कप मैच के दौरान भारत के कलाई के स्पिनरों की जोड़ी को परेशान कर सकती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड के इस धमाकेदार बल्लेबाज को किस तरह जवाब देते हैं।
टेलर ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हाल के समय में हम भारत के खिलाफ काफी मैच खेले हैं और उनके खिलाफ कुछ सफलता भी हासिल की है। बेशक उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमें विभिन्न मौकों पर सफलता मिली है। छोटी बाउंड्री कभी कभी स्पिनरों के दिमाग पर असर डालती हैं।'