आठवें नंबर के बल्लेबाज नाथन कोल्टर नाइल (92 रन) की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (46 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप मुकाबले में वेस्टइंडीज को गुरुवार को 15 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
हालांकि वेस्टइंडीज की इस हार में एक कारण खराब अंपायरिंग का भी रहा। इस मैच में अंपायर ने एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 5 गलतियां की। वो तो भला हो डीआरएस का जिसने दो बार गेल और होल्डर का विकेट बचाया । आइए जानें कब कब हुई अंपायर से गलती।
गेंद बल्ले को लगी नहीं फिर भी दिया आउट
इस मिचेल स्टार्क की इस गेंद पर कीपर एलेक्स कैरी ने अपील की और अंपायर ने आउट दिया। गेल ने रिव्यू लिया और रीप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले पर नहीं स्टंप पर लग के गई है।
पगबाधा आउट , फैसला बदला
अगली ही गेंद क्रिस गेल के पैड्स पर लगी। स्टार्क की अपील पर अंपायर ने गेल को पगबाधा आउट करार दिया। गेल ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग में पता चल गया कि गेंद बहुत दूर थी।
फ्री हिट होती , पर गेल पगबाधा आउट
स्टार्क की यह गेंद नो बॉल थी। अगर अंपायर इसे नो बॉल करार दे देते तो अगली गेंद फ्री हिट होती। पर ऐसा नहीं हुआ, स्टार्क की अगली गेंद गेल के पैड पर लगी और उन्हें पगबाधा आउट करार दिया गया। इस बार रिव्यू भी गेल को नहीं बचा सका।
पगबाधा आउट दो बार , फैसला बदला दो बार
मैक्सवेल की एक गेंद होल्डर के पैड पर जा लगी। अंपायर ने आउट करार दिया। कप्तान होल्डर ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग में गेंद आउट साइड ऑफ पिच हो रही थी। इसके कुछ ओवर बाद ऐसा फिर हुआ। बॉल ट्रैकिंग में पता चला गेंद स्टंप्स से बाहर जा रही थी। होल्डर ने रिव्यू लेकर दोनों बार अपना विकेट बचाया।