बर्मिंघम। भारतीय टीम को भले ही इंग्लैंड के हाथों विश्व कप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार 5 मैचों में अर्द्धशतक लगाकर विश्व कप के विशिष्ट क्लब शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही विराट पहले कप्तान हैं जिन्होंने विश्व कप में लगातार 5 अर्द्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने वर्ष 2015 के विश्व कप में लगातार 5 अर्द्धशतक बनाए थे और अब भारतीय कप्तान विराट भी बराबरी पर पहुंच गए हैं।
विराट ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67, वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 और इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन बनाए हैं।
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का किसी भी भारतीय का वनडे में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 1,238 रन बनाए थे। विराट इस विश्व कप में अब तक 6 पारियों में 382 रन बना चुके हैं।
विराट के 5 अर्द्धशतकों के अलावा बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने इस विश्व कप में 4-4 अर्द्धशतक लगाए हैं। भारत का विश्व कप में अगला मुकाबला बांग्लादेश से मंगलवार को होगा।