वे इस समय 7 पारियों में 544 रनों से मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं जिसमें 4 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं अब उसे वर्षों से देख रहा हूं। वह (रोहित) सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी है और हमें उसे देखकर खुशी होती है। जब वह ऐसे खेलता है तो हर कोई उसे इतना बेहतर खेलते हुए देखकर खुश होता है।
उन्होंने कहा कि मैं शुरू में काफी सकारात्मक था। पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मैंने समय लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ भी पिच थोड़ी मुश्किल थी और उन्होंने परिस्थितियों का सचमुच अच्छा इस्तेमाल किया। पहले बल्लेबाजी के बाद मुझे अच्छा खेलना ही था। लेकिन मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे जीवनदान मिला।