विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (23:00 IST)
लीड्स। वेस्टइंडीज ने आज विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। विश्व कप में अफगानिस्तान की यह नौंवी हार है और वह बिना एक भी मैच जीते इंग्लैंड से विदा हो रहा है। वेस्टइंडीज ने 9 मैच में से 2 मैच जीते और 5 अंक (1 मैच रद्द) के साथ वह भी विश्व कप से रुखसत हो रहा है। क्रिस गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप था और उन्होंने यादगार के रूप में मैच की गेंद अपने पास रखी। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स...
 

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया
अफगानिस्तान का स्कोर 50 ओवर में 288/10 
वेस्टइंडीज का स्कोर 50 ओवर में 311/6 
ब्रेथवेट ने 63 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए 
अफगानिस्तान का अंतिम विकेट शिर्जाद (25) का गिरा
थॉमस की गेंद पर एलन अश्विसनीय कैच लपका 

 
राशिद खान आउट, अफगानिस्तान का नौंवा विकेट गिरा
राशिद खान को ब्रेथवेट की गेंद पर राशिद ने लपका 
46.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 260/9 
 
अफगानिस्तान को 24 गेंदों पर 52 रनों की जरूरत 
46 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 260/8 
राशिद खान 9 और शिर्जाद 4 रन पर नाबाद 
 
मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें 

अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवाया
दौलत जारदान सिर्फ 1 रन बनाकर आउट
ब्रेथवेट ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई
45 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 255/8 
अफगानिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों में 57 रनों की दरकार 

अफगानिस्तान का सातवां विकेट आउट
अजगर अफगान (40) ब्रेथवेट के शिकार बने
अजगर छक्का लगाने गए और सीमा रेखा पर होल्डर ने लपक लिया
44.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 244/7 

44 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 244/6 
असगर अफगान 40 और राशीद खान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा। टीम का स्कोर 41.4 ओवर में 227/6 
शेनवारी मात्र 6 रन बनाकर रोच की गेंद पर हेटमायर को कैच दे बैठे। 
 
40 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 220-5
अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 60 गेंदों में 92 रन चाहिए। 

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट आउट
नबी (2) को रोच ने फेबियन एलन के हाथों झिलवाया। 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट आउट 
नजीबुल्लाह 31 रनों पर  पैवेलियन लौटे
35.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 195/3 
 
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
इकराम अली 86 रनों पर आउट
क्रिस गेल ने इकराम को पगबाधा आउट
35.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 189/3 
 
33 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 180/2 
इकराम अली 82 और नजीबुल्लाह 26 रन पर नाबाद 
 
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा
ब्रेथवेट ने रहमत शाह को गेल के हाथों कैच करवाया
रहमत शाह ने 78 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 62 रन बनाए
26.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 138/2 
 
21 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 101/1 
रहमत 50 और इमरान अकील 50 रन पर नाबाद
 
20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 101/1 
रहमत 50 और इमरान अकील 42 रन पर नाबाद 

 
15 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 70/1 
इमरान अकील 30 और रहमत 32 रन बनाकर क्रीज पर 
 
10 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है
अफगानिस्तान ने 1 विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं 
इमरान अकील 22 और रहमत 15 रन बनाकर क्रीज पर 
 
5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 16/1 
इमरान अकील 9 और रहमत 2 रन पर नाबाद
 
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
कप्तान नाइब 5 रन बनाकर आउट
रोच की गेंद पर नाइब का कैच लेविस ने लपका
1.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 5/1 
 
वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया।
 
होल्डर (45) भी शिरजाद की गेंद पर पैवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका।
निकोलस पूरण के रूप में वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 58 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।
वेस्टइंडीज का स्कोर 49.1 ओवर में 297/5 
 
निकोलस पूरन का शानदार अर्धशतक
47.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 276/4 
 
47 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 267/4 
निकोलस पूरन 46 और होल्डर 33 रन पर नाबाद 
 
40 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 200/4 
निकोलस पूरन 12 और होल्डर 2 रन पर नाबाद 
 
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट आउट
शाई होप 92 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट
नबी की गेंद पर होप का कैच राशिद खान ने लपका
37.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 192/4 
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा
हेटमायर 31 रन बनाकर आउट 
दलवत जादरान ने हेटमायर को अतिरिक्त खिलाड़ी नूर अली के हाथों कैच करवाया
34.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 174/3 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, लेविस आउट
58 रन के निजी स्कोर पर लेविस पैवेलियन लौटे
राशिद खान की गेंद पर लेविस का कैच नबी ने लपका
24.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 109/2 
 
23.5 ओवर में वेस्टइंडीज टीम के 100 रन पूरे
लेविस 58 और शाई होप 32 रन पर क्रीज में 
 
23 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 97/1 
लेविस 57 और शाई होप 31 रन बनाकर क्रीज पर 
लेविस का शानदार नाबाद अर्धशतक 
20 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 86/1 
लेविस 50 और शाई होप 27 रन पर नाबाद 
 
14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 65/1
लेविस 44 और शाई होप 12 रन पर नाबाद 
 
9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 43/1 
लेविस 25 और शाई होप 9 रन पर नाबाद 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
क्रिस गेल 7 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज का स्कोर 5.3 ओवर के बाद 21/1
 
क्रिस गेल और लेविस मैदान पर
5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 20 रन
गेल 7 और लेविस 13 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 2 बदलाव किए 
सुनील एम्ब्रिस और शनोन ग्रैबिएल प्लेइंग इलेवन से बाहर
लेविस और केमार रोच अंतिम एकादश में शामिल 
 
अफगानिस्‍तान की टीम में भी 2 बदलाव
हामिद हसन और हशमतुल्‍लाह शाहिदी बाहर 
सैयद शीरजाद और दौलत जादरान प्लेइंग इलेवन में 
 
अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे
अब तक खेले सभी 8 मैचों में हार का सामना किया
 
वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
वेस्टइंडीज ने इस विश्व कप में एकमात्र जीत पाकिस्तान पर दर्ज की
8 मैचों में वेस्टइंडीज के 3 अंक, बारिश से मैच रद्द होने के कारण 1 अंक मिला
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान का अच्छा रिकॉर्ड
2018 में हरारे में विश्व कप क्लालिफायर में 2 बार इंडीज को हराया

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख