भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच का परिणाम भी टीम इंडिया के पक्ष में ही आने वाला है। इस मैच की जीत टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। भारत को अभी टूर्नामेंट में एक लीग मैच और 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलना है, लिहाजा रोहित के पास कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
उल्लेखनीय है कि रोहित वनडे क्रिकेट में 213 मैचों में 26 शतकों, 3 दोहरे शतकों और 42 अर्धशतकों की मदद से 8554 रन बना चुके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज को उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें 'हिटमैन' भी कहा जाता है।