'हिटमैन' रोहित शतकों के मामले में भी नंबर 1, वर्ल्डकप में संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की की बराबरी की

मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (20:23 IST)
बर्मिघम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में जमकर रन उगल रहा है। रोहित ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 92 गेंदों 104 रन की तूफानी पारी खेली और इस विश्‍व कप का चौथा शतक जड़ डाला।
 
उन्होंने इस प्रतिष्‍ठित टूनार्मेंट में 8 मैच खेलते हुए 4 शतकों की मदद से 544 से रन बना डाले। वह न सिर्फ विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में भी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली।
 
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच का परिणाम भी टीम इंडिया के पक्ष में ही आने वाला है। इस मैच की जीत टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। भारत को अभी टूर्नामेंट में एक लीग मैच और 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलना है, लिहाजा रोहित के पास कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
 
उल्लेखनीय है कि रोहित वनडे क्रिकेट में 213 मैचों में 26 शतकों, 3 दोहरे शतकों और 42 अर्धशतकों की मदद से 8554 रन बना चुके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज को उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें 'हिटमैन' भी कहा जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी