ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में क्रिकेट जगत ने बांधे पुल, जानिए किसने क्या कहा

बुधवार, 8 नवंबर 2023 (21:25 IST)
क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतकीय पारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की महान पारी में शुमार करते हुए उनकी प्रशंसा की है।मैक्सवेल की इस पारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पैट कमिंस कहा कि उन्हें लगा कि यह “सबसे महान एकदिवसीय पारी” थी।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “हम बस इसके बारे में बात कर रहे हैं, सभी खिलाड़ी और हमने फैसला किया है कि यह उन दिनों में से एक है जहां आप जा सकते हैं, मैं उस दिन स्टेडियम में था जब ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ही उस लक्ष्य का पीछा किया था।”

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, “इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”पोंटिंग ने कहा, “आज रात कुछ ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम बहुत लंबे समय तक बात करेंगे।”

उन्होंने ने कहा, “इस तरह की पारी एक टीम के लिए क्या कर सकती है, यह अविश्वसनीय विश्वास पैदा कर सकती है कि आप कहीं से भी जीत सकते हैं।”

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “बधाई हो, ग्लेन मैक्सवेल स्पष्ट रूप से अब तक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी। मेरी राय में वह हमेशा देखने लायक दुनिया का सबसे रोमांचक खिलाड़ी रहा है।”

“Maximus” #glennmaxwell ....The Gladiator! pic.twitter.com/SY1IB7N7VH

— mittur (@mittur) November 8, 2023
सचिन तेंदुलकर भी मैक्सवेल की तारीफ की। उन्होंने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान की तारीफ करने के बाद मैक्सवेल के लिए कहा,” उच्चतम दबाव से लेकर शानदार प्रदर्शन तक। यह मेरे जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी है।”

माइकल वॉन ने कहा, “अब तक की सबसे महान एकदिवसीय पारी मैक्सवेल आप कह सकते हैं कि भारत में चल रहे विश्वकप में अब तक की सबसे महान पारी।”

वसीम अकरम ने कहा, “यह निश्चित रूप से मैक्सवेल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी है जो मैंने हाल ही में देखी है।”

इयान राफेल बिशप ने कहा, ”ग्लेन मैक्सवेल ने आज रात हमें इस अद्भुत खेल की आंतरिक सुंदरता, अप्रत्याशितता और प्रेरक नाटक के बारे में याद दिलाया। धन्यवाद।”

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “इसे आते हुए देखा। एक रन-चेज़ में 200 रन, मैक्सवेल की सर्वकालिक महान एक दिवसीय पारी में से एक। मैक्सवेल एक ऐसा व्यक्ति है जिसके पास पैटकमिंस का शानदार समर्थन था। लंबे समय तक याद रखने वाली पारी।”

वेंकटेश प्रसाद ने कहा, “ संभवत: सबसे महान वनडे पारियों में से एक पारी देखने को मिली। ग्लेन मैक्सवेल अविश्वसनीय रहे। रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, वो भी तब जब कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 24 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। दोहरा शतक अविश्वसनीय है।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी