5 भारतीय गेंदबाजों ने बांटे 2-2 पाक विकेट, इस कहतें हैं टीम वर्क

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (19:29 IST)
INDvsPAK मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को विश्व कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर आउटकर दिया। वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी, और 1992 में 171 रनों पर आउट हो गई थी।

नयी गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया और विश्व कप में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

कुलदीप यादव ने सऊद शकील (6) और इफ्तिखार अहमद (4) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढा दी।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के रोहित शर्मा के फैसले पर कई भृकुटियां तनी होगी लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाये रखा। पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका। बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाये।

This is called "Mil Bant ke watt lagana" @coolfunnytshirt pic.twitter.com/4kcPo3D45h

— Cool funny Shirt ~ CFS  (@GkMarwal) October 14, 2023

Indian bowlers  #INDvsPAK pic.twitter.com/6N4nQUw7W5

— Ambani jii (@ambani_jiiii) October 14, 2023

Indian Bowlers dividing wickets.#INDvsPAK pic.twitter.com/8PRG7SIYIt

— Rishabh Kaushik (@RishabhKaushikk) October 14, 2023

A perfect show from Indian bowlers #INDvsPAK #Cricket #WorldCup #JaspritBumrah #KuldeepYadav #RavindraJadeja #MohammedSiraj #HardikPandya pic.twitter.com/oP8LYpWPRw

— Wisden India (@WisdenIndia) October 14, 2023
सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा। एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया।

रिजवान को बुमराह ने आफ कटर पर आउट किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक ( 20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरूआत की। सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।तीसरे गेंदबाज के रूप में आये हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे लेकिन उन्होने इमाम को पवेलियन भेजा। बाबर और रिजवान के क्रीज पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी लेकिन एक विकेट ने जज्बात बदल दिये और हालात भी बदल दिये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी