पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जड़े 351 रन, हारिस रऊफ में पड़े 97 रन
AUSvsPAK पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में 351 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में राजकोट में लगभग इतना ही स्कोर मेजबान भारत के खिलाफ इतना ही स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया लगातार इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है जिससे उनके बल्लेबाजों को आत्मविश्वास आएगा।
हालांकि दूसरी ओर विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी का दम भरने वाली पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजों की बहुत पिटाई हुई। हाल ही में हुए एशिया कप में पाक टीम ने भारत के खिलाफ भी 356 रन पड़वा दिए थे। इसके बाद श्रीलंका से भी टीम 6 रन की औसत से रन लुटा बैठी थी। इस बार भी पाक के गेंदबाजों के सूरत ए हाल बेहाल रहे। खासकर हारिस रऊफ जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लेकर 97 रन दिए।