Balochistan suicide attack Case : पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अब कनाडा की राह पर चल निकला है। पाकिस्तान ने शनिवार को भारत की खुफिया एजेंसी 'रॉ' पर बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए 2 आत्मघाती विस्फोटों में शामिल होने का आरोप लगाया है। यह विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास हुआ था। खबरों के अनुसार, इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।
खबरों के अनुसार, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने दावा किया कि आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) शामिल थी। यह विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास हुआ था।
पुलिस ने शनिवार को जांच शुरू करने के लिए एक रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें कहा गया कि उन्होंने आत्मघाती बम हमलावर का डीएनए विश्लेषण के लिए भेजा था। पाकिस्तान में सबसे खूनी हमलों के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।
Edited By : Chetan Gour