वनडे विश्वकप में पाक के खिलाफ मैन ऑफ द मैच पाने वाले जसप्रीत बुमराह बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (22:26 IST)
INDvsPAKपाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शनिवार को यहां भारत को सात विकेट की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम के गेंदबाज पिच के साथ जल्दी तालमेल बनाने में सफल रहे।भारत की ओर से वनडे विश्वकप में मैन ऑफ द मैच पाने वाले वह दूसरे गेंदबाज बने, इससे पहले वैंकटेश प्रसाद 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे।
बुमराह ने सात ओवर में महज 19 रन देकर दो विकेट चटकायें। उन्होंने शानदार लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को बोल्ड किया।पाकिस्तान की टीम 191 रन पर आउट हो गयी। रोहित शर्मा की 86 रन की पारी के बूते भारत ने 117 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने प्रसारकों से कहा, अच्छा लग रहा है। आपको जितना जल्दी संभव हो विकेट को परखना होता है। हमें जल्दी पता चल गया था कि इस विकेट पर ज्यादा गति नहीं है। ऐसे में हम बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनाना चाहते थे।
बुमराह ने कहा कि युवा क्रिकेटर के तौर पर अपने सीनियर खिलाड़ियों से काफी सवाल पूछते थे जिसने खेल को लेकर उनकी समझ बेहतर हुई। उन्होंने कहा, जब मैं युवा था जब सीनियर खिलाड़ियों से पिच और परिस्थितियों के बारे में बहुत सवाल पूछता था। कई बार वे चिढ़ भी जाते थे लेकिन इससे मुझे अपनी समझ को बढ़ाने में काफी मदद मिली। मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।
बुमराह ने रिजवान को धीमी गति की गेंद पर बोल्ड करने के बाद रिवर्स स्विंग पर शादाब खान को आउट किया।बुमराह की इस रिवर्स स्विंग गेंद ने कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे इस कला के माहिर पूर्व दिग्गज वकार यूनिस को भी चौका दिया क्योंकि अब एकदिवसीय मैचों में दो नयी गेंद का इस्तेमाल होता है।
बुमराह ने कहा, मैंने देखा की (रविंद्र जडेजा) की गेंद को अच्छा टर्न मिल रहा था इसलिए रिजवान के खिलाफ धीमी गेंद की योजना बनायी। मेरी यह धीमी गेंद स्पिनरों की तरह रही।उन्होंने कहा, मैच में एक समय भी था जब गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। यह आउट स्विंग गेंद थी जो थोड़ी रिवर्स स्विंग हुई। मैंने वकार यूनिस और वसीम अकरम की इस तरह की जादुई गेंदबाजी से काफी सीखा है। उनसे से तारीफ सुनकर अच्छा लगा।