2 मैचों में 9 विकेट, शमी बन सकते हैं विश्वकप के सबसे सफल भारतीय पेसर

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (16:59 IST)
सिर्फ 2 मैचों में ही 9 विकेट झटटककर मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती साबित करने पर मजबूर कर दिया । पहले 4 मैचों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हुए और उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद शमी ने विश्वकप में अब तक का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों पर 5 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने भी इतने ही रन देकर इतने ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन तुक्का नहीं था यह उन्होंने लखनऊ में बता दिया। उत्तर प्रदेश के निवासी शमी ने कुल 4 विकेट चटकाए और अपने स्पैल में बहुत कम रन दिए।

Just the two MS owning the ODI World Cup!

ohammad hami
itchell tarc #MitchellStarc #MohammadShami #CWC23 #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/8TKhxEt18j

— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 30, 2023
अपना तीसरा वनडे विश्वकप खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। अगर वह 5 विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे विश्वकप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने संयुक्त रूप से 44 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी अभी 40 विकेट कुल 3 विश्वकप में ले चुके हैं।

Sensational Shami is closing in on the #MohammadShami #CWC23 #India #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/swob7kyRnb

— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 30, 2023
अगर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम शुरुआत से ही मौका देती तो वह इस विश्वकप के भी सबसे सफल गेंदबाजों में होते। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा 16 विकेट के साथ पहले  और जसप्रीत बुमराह 14 विकेटों के साथ दूसरे और शाहीन शाह अफरीदी 13 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी