AFGvsNZ अफगानिस्तान को 149 रनों से रौंद कर, न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (21:32 IST)
AFGvsNZ न्यूजीलैंड गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान पर 149 रनों की जीत का चौका लगाते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया हैं।न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।

अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और छठें ओवर की पांचवीं गेंद पर उसके सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज 11 रन को हेनरी ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 36 रन रहमत शाह ने बनाए। रहमत शाह को रचिन रवींद्र ने आउट किया। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रन का योगदान दिया। इकराम अलीखिल 19 रन बनाकर आउट हुए।

ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम जादरान को आउट किया। 43 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप गिरा। शाहिदी 29 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 26वें ओवर की चौथी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजई 32 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए।

उमरजई को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इसके बाद देखते ही देखते अफगानिस्तान की पूरी टीम 35वें ओवर में 139 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट निकाले जबकि ट्रेंट बोल्ट के खाते में 2 विकेट झटके।

New Zealand continue their unbeaten run in #CWC23 with yet another emphatic win in Chennai #NZvAFG : https://t.co/R2WCgfr1UR pic.twitter.com/GTsrXdBYh3

— ICC (@ICC) October 18, 2023
इससे पहले ग्लेन फिलिप्स 71 रन और कप्तान टॉम लैथम 68 रन के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 288 रन बनाये है।एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही है और उसका पहला विकेट सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर डेवन कॉन्वे 20 रन के रूप में गिरा। उन्हें मुजीब ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद विल यंग और रचिन रविंद्र संभल कर खेलते हुए 79 रनों की साझेदारी की।

21वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमरजई ने रविंद्र 32 रन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विल यंग का गिरा। उन्होंने 64 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें उमरजई ने अलीखिल के हाथों कैच आउट कराया। 22वें ओवर की चौथी गेंद पर डैरिल मिशेल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें राशिद ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान टॉम लेथम ने 74 गेंदों में 68 रन बनाये। उन्हें नवीन अल हक ने बोल्ड आउट किया। ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 144 (153) रन की साझेदारी हुई।

अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 289 रन बनाने है।अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट लिये। जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद ख़ान को एक -एक विकेट मिला।
(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी