कौन था फिलिस्तीनी समर्थक? जो विराट कोहली को गले लगाने मैदान में घुसा, क्या कहता है ICC का नियम

रविवार, 19 नवंबर 2023 (18:06 IST)
World Cup Final 2023 :  भारतीय स्टार विराट कोहली का एक प्रशंसक आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया जो फिलिस्तीन का समर्थक था और उसने उन्हें गले लगाने का प्रयास किया। यह घटना पहले ड्रिंक ब्रेक से पहले हुई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अपने आयोजन के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं देता है और भारत में भी इसकी अनुमति नहीं है।
 
क्या है उसका नाम सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसका नाम वेन जॉनसन है और वह चीनी फिलिपिनो मूल का आस्ट्रेलियाई है। उसे गिरफ्तार कर चंद खेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
 
क्रिकेट मैच में राजनीतिक नारेबाजी अपराध है लेकिन जॉनसन विदेशी नागरिक है तो नहीं पता कि उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
 
जॉनसन ने चेहरे पर फलस्तीन के झंडे के डिजाइन वाला मास्क लगाया हुआ था और टी-शर्ट के दोनों ओर भी इसके समर्थन के स्लोगन लिखे हुए थे।
 
टी शर्ट के आगे ‘फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करो’ और पीछे ‘फलस्तीन को बचाओ’ लिखा था। इजराइल और फिलिस्तीन आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच 7 अक्टूबर से लड़ाई चल रही है। Edited by :  Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी