डिकॉक और दुसें का प्रहार,न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाने होंगे 358 रन

बुधवार, 1 नवंबर 2023 (18:41 IST)
SAvsNZ क्विंटन डिकॉक(114) और रासी वान दर दुसें (133) के बीच दूसरे विकेट के लिये 200 रन की साझीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 357 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की रनो से भरपूर पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिली,नतीजन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बवूमा (24) को खेलने में परेशानी नजर आयी। कुछ अच्छी बाउंड्री से दर्शकों की वाहवाही लूट चुके बवूमा हालांकि नौवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने जिनका कैच स्लिप में खड़े मिचेल सैंटनर ने लपका मगर नये बल्लेबाज दुसें के क्रीज पर आते ही रनो की रफ्तार तेज हो गयी।
दुसें और डिकॉक ने कीवी गेंदबाजों को बगैर कोई मौका दिये मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरु कर दिया।

खतरनाक रूप ले चुकी इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान टॉम लेथम ने बदल बदल कर गेंदबाजों को लगाया। इस बीच डिकॉक ने 98 के स्ट्राइक रेट से विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया। उनके एक दिवसीय करियर का यह 21वां शतक था। दूसरे छोर में दुसें ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान 118 गेंद खेल कर नौ चौके और पांच छक्के लगाये।

न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने 40वें ओवर में डिकॉक का विकेट लेकर अपनी टीम को राहत पहुंचायी मगर तब तक दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर को ओर बढ़ चली थी। नये बल्लेबाज डेविड मिलर (53) ने तूफानी अंदाज में कीवी गेंदबाजों पर प्रहार किया और मात्र 30 गेंदो में दो चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दुसें टिम साउदी के दूसरे शिकार बने जबकि मिलर का विकेट जिमी नीशम ने उखाड़ा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी