2 बार प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (14:48 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है।गिल को सितंबर महीने में एकदिवसीय मुकाबलों में 80 की औसत से 480 रन बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल को ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। गिल को सितंबर में उनकी शानदार फॉर्म के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।

उन्होंने एशिया कप में 75.5 की औसत से 302 रन बनाए थे इसमें फाइनल में बनाए गए नाबाद 27 रन भी शामिल है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। गिल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में 178 रन बनाकर महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के अपने दावे को और मजबूत किया।

The young India batter was stellar in September

More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours https://t.co/cQKOEsc8Jx

— ICC (@ICC) October 13, 2023
उन्होंने सितंबर में एशिया कप के दौरान बंगलादेश के खिलाफ 121 रन बनाने के बाद, दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे। गिल ने पिछले महीने भी तीन अर्धशतक बनाए थे और उस दौरान आठ पारियों में केवल दो बार पचास से कम पर आउट हुए थे।

उन्होंने 35 एकदिवसीय मैचों में 66.1 के औसत और 102.84 के स्ट्राइक रेट से 1917 रन रिकॉर्ड बनाया है और वह आईसीसी पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर दो पर हैं।उल्लेखनीय है गिल इन दिनों डेंगू के पीड़ित होने के कारण विश्वकप के पहले दो मुकाबले नहीं खले सके है।

अटापट्टू सितंबर माह की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटापट्टा को सितंबर महीने के ‘खिलाड़ी ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को यहां क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को सितंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है।

श्रीलंका की महिला कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली सीरीज जीती थी। वह तीन महिला टी-20 मुकाबलों में दो में शीर्ष पर रहीं। आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अटापट्टू ने सीरीज में 114 रन बनाने और पांच विकेट कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।उन्होंने सितंबर में पांच महिला टी-20 और तीन एकदिवसीय पारियो में 26 के औसत से 208 रन बनाए। उन्होंने सफेद गेंद प्रारूप में 26.6 की औसत से पांच विकेट भी लिए।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी