Solar eclipse 2023 Surya grahan me shradh kare ya nahin: 14 अक्टूबर 2023 को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण होने वाला है। भारतीय समय अनुसार रात्रि काल 8:34 बजे से प्रारंभ होगा और मध्यरात्रि उपरांत 2:25 समाप्त होगा। इस सूर्य ग्रहण के दौरान सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध भी रहेगा। इस सूर्यग्रहण का सूतक काल कब से प्रारंभ होगा, यह कहां दिखाई देगा और क्या इस दौरान श्राद्ध कर्म कर सकते हैं?
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
यह सूर्य ग्रहण बारबाडोस, मैक्सिको, अमेरिका, कनाडा, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिकन, ग्रीनलैंड, अर्जेंटीना, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अरूबा, एंटीगुआ, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बहामास, सूरीनाम, बोलीविया, ब्राज़ील, पैराग्वे, जमैका, पेरू, हेती, ग्वाटेमाला, गुयाना, निकारागुआ, त्रिनिदाद व टोबैगो, उरुग्वे, वेनेजुएला, चिली, बेलिज, कोस्टा रिका, कोलंबिया। यह ग्रहण भी भारत में दृश्यमान नहीं होगा। इसलिए सूतक काल मान्य नहीं।