ENGvsSL श्रीलंका ने इंग्लैंड को पहले गेंद और फिर बल्ले से गजब पीटा

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (20:04 IST)
ENGvsSL श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप 2023 केे 25वें मुकाबले में गुरुवार को पहले बेहतरीन गेंदबाजी और फिर निसंका नाबाद 77 और सदीरा समराविक्रमा नाबाद 65 रन की बदौलत इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है।बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यहां पहले बल्लेबाजी उतरी इंग्लैंड को श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की करते हुए विश्वकप के सबसे कम चौथे स्कोर पर पूरी टीम को 33.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया।

उसके 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका नाबाद 77 रन और चौथे नंबर के बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा नाबाद 65 रनों की बदौलत इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका को पहला झटका कुसल परेरा चार रन के रूप में दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। परेरा को विली की गेंद पर स्टोक्स ने कैच आउट किया। छठें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कुसल मेंडिस 11 रन को विली ने बटलर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सदीरा समराविक्रमा ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को 25.4 ओवर में 160 रन बनाकर जीत दिला दी। इंग्लैंड की विश्वकप के पांच मैचों में यह चौथी हार है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है।

इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 30 रन देकर दो विकेट लिये। इसके अलावा इंग्लैंड कोई भी गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर सका।पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। इस दौरान सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यूज ने डेविड मलान को 28 रन पर मैंडिज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

उसके बाद 10वें ओवर में जो रूट तीन रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये। 14वें ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका उस समय लगा जब जॉनी बेयरस्टो 30 रन को रजिता ने धनंजय के हाथों कैच आउट करा दिया। बेन स्टोक्स 43 रन ने कुछ समय तक संघर्ष किया। लेकिन कुमारा ने उन्हें हेमंता हाथों कैच आउट करा दिया। स्टोक्स ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये।

इसके आलवा मोईन अली 15 रन और डेविड विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। शेष छह खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। इंग्लैंड की पूरी टीम को 33.2 ओवर में 156 रन का शर्मनाक स्कोर कर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली इंग्लैंड चौथी टीम बन गई है।श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिये। वहीं एंजलो मैथ्यूज और कसुन रजिता को दो-दो विकेट मिले। महीश तीक्ष्णा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के गुरुवार को खेले गये 25वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

इंग्लैंड बल्लेबाजी...

खिलाड़ी ..............................................................रन
जॉनी बेयरस्टो कैच धनंजय बोल्ड रजिता......................30
डेविड मलान कैच मेंडिस बोल्ड मैथ्यूज.......................28
जो रूट रन आउट (मैथ्यूज/के मेंडिस).......................03
बेन स्टोक्स कैच हेमंता बोल्ड कुमारा...........................43
जॉस बटलर कैच मेंडिस बोल्ड कुमारा.........................08
लियम लिविंगस्टन पगबाधा कुमारा..............................01
मोईन अली कैच कुसल बोल्ड मैथ्यूज..........................15
क्रिस वोक्स कैच सदीरा बोल्ड रजिता..........................00
डेविड विली नाबाद.................................................14
आदिल रशीद रन आउट मेंडिस.................................02
मार्क वुड स्टंप मेंडिस बोल्ड तीक्ष्णा............................05
अतिरिक्त ........................................................7 रन
कुल 33.2 ओवर में 156 रन

विकेट पतन: 1-45, 2-57, 3-68, 4-77, 5-85, 6-122, 7-123, 8-137, 9-147, 10-156

श्रीलंका गेंदबाजी....

खिलाड़ी............................ओवर....मेडन...रन...विकेट
दिलशान मदुशंका..................5.........0.....37......0
कसुन रजिता........................7..........0......36.....2
महीश तीक्ष्णा.......................8.2.......1......21......1
एंजलो मैथ्यूज.......................5.........1.......14.....2
लाहिरू कुमारा......................7.........0.......35.....3
धनंजय डीसिल्वा...................1.........0........10....0
............................
श्रीलंका बल्लेबाजी....

खिलाड़ी......................................................रन
पथुम निसंका नाबाद......................................77
कुसल परेरा कैच स्टोक्स बोल्ड विली..................04
कुसल मेंडिस कैच बटलर बोल्ड विली ................11
सदीरा समराविक्रमा नाबाद................................65
अतिरिक्त ..................................................2 रन
कुल 25.4 ओवर में दो विकेट पर 160 रन

विकेट पतन: 1-9 , 2-23

इंग्लैंड गेंदबाजी...
खिलाड़ी...........................ओवर...मेडन....रन...विकेट
क्रिस वोक्स.........................6........0........30.....0
डेविड विली........................5........0........30.....2
आदिल रशीद.....................4.4.....0.........39.....0
मार्क वुड...........................4.........0........23.....0
लियम लिविंगस्टन...............3........0.........17......0
मोईन अली........................3........0.........21......0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी