बाबर हटाओ अभियान शुरू, इस गेंदबाज को कप्तानी सौंपने के पक्ष में पूर्व क्रिकेटर्स

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (12:55 IST)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की विश्व कप में लगातार तीसरी हार के लिए कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को यह जिम्मेदारी सौंपने की अपील भी की।

चाहे वह वसीम अकरम हो, मिस्बाह उल हक, रमीज राजा, राशिद लतीफ, मुहम्मद हफीज, आकिब जावेद, शोएब मलिक, मोईन खान या शोएब अख्तर, इन सभी पूर्व क्रिकेटरों ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार के लिए बाबर को दोषी ठहराया।

अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर विश्व कप में उसके लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। बाबर ने हार के बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को बल्ला सौंपा था जो पूर्व क्रिकेटरों को नागवार गुजरा।

Umar Gul tells the reason behind the lack of input on the field from Mohammad Rizwan and Shadab Khan.#BabarAzam #ShadabKhan #MohamnadRizwan #PakistanCricket #CWC23 #CricketTwitter pic.twitter.com/2IoGvXf8K2

— InsideSport (@InsideSportIND) October 24, 2023
आकिब ने कहा कि बाबर की जगह अफरीदी को सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा,‘‘अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य है। बाबर सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं।’’

अकरम ने कहा,‘‘अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण और हावभाव बहुत खराब था। वह 283 रन के अच्छे लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए। गेंदबाजी बेहद साधारण नजर आ रही थी जबकि क्षेत्ररक्षण का स्तर बहुत खराब था।’’

गौरतलब है कि बाबर आजम की कप्तानी पर अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद दबाव बढ़ गया है। बाबर आजम ने बेहद ही खराब कप्तानी की और 283 रनों का स्कोर भी अफगानिस्तान को आसानी से बनाने दिया। जब विकेट गिरे तो रन रोकने की बजाए खिलाड़ियों को सीमा रेखा पर ही तैनात रखा। उनकी यह कप्तानी देखने के बाद शायद ही वह इस वनडे विश्वकप के बाद कप्तान रहें।

5 मैचों में से पाकिस्तान को शुरुआती 2 मैचों में जीत मिली। जो हैदराबाद में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए थे। इसके बाद वह भारत, ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान से हार गया। पाकिस्तान का अगला मैच न्यूजीलैंड से है। इस मैच को हारने के साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी