राजस्थान में हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता गिरफ्तार

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (09:50 IST)
धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा को गिरफ्तार किया है।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेद्र वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पिछले वर्ष 23 नवंबर को धौलपुर के तगावली गांव में खेत विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुए संघर्ष में बुजुर्ग बाबूलाल (60) की मौत हो गई थी।
ALSO READ: महाराष्ट्र के आकोट में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या
उन्होंने बताया कि मृतक बाबूलाल के परिजनों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा और उसके बेटे तगावली सरपंच आशीष लोधा सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
 
वर्मा ने बताया कि थानाधिकारी थाना कोतवाली रमेश तंवर के नेतृत्व में पुलिस दल ने बांकेलाल लोधा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें