देहरादून : पुजारी ने मां, पत्नी सहित 3 बेटियों की बेहरमी से हत्या की, गिरफ्तार
सोमवार, 29 अगस्त 2022 (10:23 IST)
देहरादून। रानीपोखरी में एक पुजारी ने अपने परिवार के 3 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
खबरों के मुताबिक महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तरप्रदेश ने अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। खबरों के मुताबिक आरोपी की मां मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी, जबकि उसकी एक बेटी विकलांग थी।