- देश का अब तक का सबसे बड़ा हाथियों की सेवा और देखभाल को समर्पित कार्यक्रम
-
जामनगर में गजसेवकों का 5 दिवसीय महासम्मेलन
-
100 से अधिक महावत और विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा
Vanatara Gajaraj Conference : अनंत अंबानी द्वारा संचालित भारत के प्रमुख वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण केंद्र वनतारा ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलिफेंट के सहयोग से जामनगर में 5 दिवसीय वनतारा गजराज सम्मेलन का आयोजन किया है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा ऐसा प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो हाथियों की सेवा और देखभाल को समर्पित है। सम्मेलन में 100 से अधिक महावतों और हाथी विशेषज्ञों को पारंपरिक और वैज्ञानिक दोनों प्रकार की देखभाल विधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।