सना के भाई हेहाद खान की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार सना को 10 लाख रुपए दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। सना की मौत की खबर से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। नवलती चौक के पास गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।