दहेज मामले में नवविवाहिता की हत्या, 10 लाख रुपए की थी मांग

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (11:37 IST)
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। शामली जिले के गढ़ी पुख्ता पुलिस थाना क्षेत्र के पक्की गढ़ी गांव में दहेज की मांग के चलते एक नवविवाहिता की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी।


क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सना खान (28) की नौ महीने पहले ही अरीज हसन से शादी हुई थी। उसके पति और पांच ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी फरार हैं।

सना के भाई हेहाद खान की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार सना को 10 लाख रुपए दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। सना की मौत की खबर से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। नवलती चौक के पास गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी