मुंबई। यहां दिल को झकझोर देने वाली एक घटना को अंजाम दिया गया है। एक 15 वर्षीय लड़की की उसके ही रिश्तेदारों ने केवल इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने जुमे के रोज नमाज नहीं पढ़ी थी। पुलिस ने लड़की के तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक, अंटॉप हिल क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदारों द्वारा बार-बार नसीहत देने के बाद भी जुमे के दिन नमाज नहीं पढ़ने पर उसकी मामी ने गुस्से में आकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।