पुलिस को 5वीं क्लास ने बताया कि मोबाइल के अलावा टीवी में भी वो गेम खेलता था। गेम का बेटे पर इस कदर जुनून सवार था कि उसने गेम फाइटर की ड्रेस भी खुद ही ऑनलाइन मंगाई थी। पुलिस को मौके से किसी तरह कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शंकराचार्य नगर बजरिया में रहने वाले योगेश ओझा ऑप्टिकल की दुकान चलाते हैं।