पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची ने जब कल घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, तब यह मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राम आसरे (37) के रूप में की गई है। आरोपी एनडीएमसी में स्थाई कर्मचारी है और इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले एक महीने से स्कूल में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)