क्या आपके आसपास हैं नोटबंदी के हीरो...

देश में एक ओर नोटबंदी को लेकर लोगों को आ रहीं परेशानियों का शोर है तो दूसरी ओर प्रदीप यादव जैसे लोग भी हैं, जिन्होंने काम के प्रति समर्पण और मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। प्रदीप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खंडवा शाखा में मैनेजर हैं। दरअसल, एक बुजुर्ग को हड्‍डी टूटने के कारण ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपए की जरूरत थी, जबकि एटीएम से सिर्फ 2500 रुपए ही निकल सकते थे। पीड़ित की पत्नी पासबुक लेकर बैंक पहुंची और मैनेजर यादव को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। ऐसे में यादव ने अस्पताल जाकर उन्हें 24 हजार रुपए दिए।
इस दौर में ऐसे कई और भी उदाहरण होंगे जो हमारे आसपास ही मौजूद हैं। नोटबंदी का शोर तो कुछ समय बाद थम जाएगा, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे मनोयोग और समर्पण से काम करने वाले इस तरह के हीरो समय की गर्त में कहीं खो न जाएं। इन्हें लोग जानें, इनसे प्रेरणा लें। ताकि देश और समाज को इस तरह के और भी हीरो मिलें। अत: आपसे अनुरोध है कि यदि आपकी जानकारी में इस तरह के हीरो हैं, तो उनकी जानकारी फोटो सहित हमें  [email protected] पर मेल करें या फिर हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/webduniahindi/ पर जरूर भेजें।
-संपादक

वेबदुनिया पर पढ़ें