नोटबंदी : स्वामी ने साधा अरुण जेटली पर निशाना

शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (17:24 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने वित्त  मंत्रालय पर एक बार फिर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी के  संकट का सामना कर रहे आम आदमी को राहत दिलाने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। 
स्वामी ने बातचीत में नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि वित्त  मंत्रालय को इससे बेहतर तरीके से निपटना चाहिए था। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि नोटबंदी खुद में खराब कदम नहीं है। इससे आतंकवादियों की  साजिशों को चोट पहुंची है लेकिन जिस तरीके से इसे लागू किया गया उससे इस तरह की स्थितियां बनीं कि कुछ गलत तत्वों ने इसका फायदा उठा लिया।
स्वामी ने इससे पहले ट्वीट करके कहा था- 'नोटबंदी का आकलन किया/ अपेक्षित कदम उठाया  जाना बाकी/ वित्त मंत्रालय की खराब आपात योजना/ कालाधन फिर से छिपाया गया/ कुल  मिलाकर नुकसान बहुत ज्यादा।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से कालेधन की लड़ाई के तहत 8 नवंबर को 500 और 1,000  रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर किए जाने को लेकर भाजपा विपक्ष के निशाने पर है।  पुराने नोटों की जगह पर्याप्त नए नोट न आने से देशभर में लोगों को एटीएम के सामने घंटों  लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें