यादव ने नोटबंदी के बुधवार को एक साल पूरा होने के मौके पर अपने ट्वीट के जरिए भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, 'वह नोटबंदी नहीं अहंकार की संतुष्टि थी जिसमें 150 लोगों की बलि ली गई।'
यादव ने नोटबंदी को 'नीनो' करार दिया और कहा कि यह 'नथिंग इन और नथिंग आउट' विधि थी, इसलिए इसका परिणाम 'नथिंग' मतलब शून्य रहा। एक अन्य ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनके पुत्र पर तंज कसते हुए राजद सुप्रीमों ने कहा कि नोटबंदी की एकमात्र उपलब्धि अमित शाह की आमदमी में 300 गुना और उनके पुत्र की आमदमी में 16000 गुना की अप्रत्याशित वृद्धि रही।