नोटबंदी : मोदी सरकार पर बुरी तरह बरसे लालू यादव

बुधवार, 8 नवंबर 2017 (14:58 IST)
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 'नोटबंदी' को नरेन्द्र मोदी सरकार की अहंकार संतुष्टि की संज्ञा देते हुए कहा कि इस अहंकार ने देश के 150 बेकसूर लोगों की बलि ले ली।
 
यादव ने नोटबंदी के बुधवार को एक साल पूरा होने के मौके पर अपने ट्वीट के जरिए भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, 'वह नोटबंदी नहीं अहंकार की संतुष्टि थी जिसमें 150 लोगों की बलि ली गई।'
 
यादव ने नोटबंदी को 'नीनो' करार दिया और कहा कि यह 'नथिंग इन और नथिंग आउट' विधि थी, इसलिए इसका परिणाम 'नथिंग' मतलब शून्य रहा। एक अन्य ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनके पुत्र पर तंज कसते हुए राजद सुप्रीमों ने कहा कि नोटबंदी की एकमात्र उपलब्धि अमित शाह की आमदमी में 300 गुना और उनके पुत्र की आमदमी में 16000 गुना की अप्रत्याशित वृद्धि रही।
 
वहीं, यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचारियों के लिए सरकार की ओर से लाई गई फेयर एंड लवली स्कीम रही। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी