कालेधन का बढ़ रहा है दायरा : जानकारों का मानना है कि जिस तरह पुराने नोटों को पिछले दरवाजे से बदला जा रहा है, उससे कालेधन का दायरा और बढ़ जाएगा। यदि एक व्यक्ति को एक करोड़ के पुराने नोटों के बदले 70 लाख वापस मिलते हैं और संबंधित दलाल को 30 लाख रुपए मिलते हैं तो 30 उस व्यक्ति का कालाधन हो जाएगा। अभी तक जो कालाधन एक व्यक्ति के पास था, वह अब दो लोगों के पास चला गया।