नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के लिए तोहफों की बौछार कर दी है। इसके बाद शहरी इलाकों में घर खरीदना और ग्रामीण इलाकों में घर बनाना आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए 2017 से 9 लाख तक की रकम पर ब्याज में 4 फीसदी की छूट मिलेगी, जबकि 12 लाख पर 3 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलेगी।
इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में मकान बनाने अथवा नवनिर्माण करने के लिए 2 लाख तक की रकम पर ब्याज में 3 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।