अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा...तो पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देख पाएगा:
पाकिस्तान ने अमेरिका के जरिए भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, तो वाजपेयी जी ने उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नाम एक गोपनीय पत्र भेजा था। वह पत्र क्लिंटन को तब मिला था, जब वे जिनेवा में थे। The Washington Post के अनुसार यह पत्र बिल क्लिंटन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सैमुअल आर सैंडी ने प्राप्त किया था। इस पत्र में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाया तो भारत इन्हें खदेड़ेगा ही और संभव है कि पाकिस्तान कल का सूरज न देखे।
पत्र मिलने के बाद अमेरिका यह समझ गया था कि दक्षिण एशिया में बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसका जिक्र करते हुए बिल क्लिंटन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है- 'I was deeply disturbed by the possibility that the conflict might escalate into a nuclear confrontation.”- Bill Clinton, My Life।
परमाणु युद्ध की स्थिति को बनते देख क्लिंटन ने पाकिस्तान से कहा कि वह घुसपैठ को तुरंत रोके और एलओसी से तुरंत हटाने को कहा था। उस वक्त भारतीय मीडिया में इस तरह की खबर भी आई थी कि बिल क्लिंटन ने आधी रात को वाजपेयी जी को फोन किया था, जिस पर उन्हें वैसा ही जवाब मिला था, जैसा कि पत्र में दिया गया था।
इस वक्त सोशल मीडिया पर यह बातें ज्यादा वायरल हो रही है कि वाजपेयी ने बिल क्लिंटन से फोन पर क्या कहा, उन्होंने कहा कि क्लिंटन साहब मैंने मान लिया है कि पाकिस्तान ने परमाणु बम छोड़ दिया और हमारे आधे लोग मारे गए लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई भी पाकिस्तानी कल सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा।