LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पीएम मोदी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (12:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: भारतीय बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। इस हमले को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है।  देश के कई शहरों में मॉकड्रिल भी हो रही है। पल पल की जानकारी...


03:54 PM, 7th May
पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमला करने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपने हवाई क्षेत्र को सभी तरह के हवाई यातायात के लिए 48 घंटे तक बंद करने की घोषणा की।
 
भारतीय हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के विमानन विभाग के अधिकारियों ने इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और उड़ानों को कराची की ओर मोड़ दिया।

02:25 PM, 7th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की एक आपात बैठक बुलाई है।
 
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने महात्मा गांधी के एक शांति संदेश को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को साझा किया। हालांकि इसे कुछ देर बाद ही हटा लिया गया। कांग्रेस के इस पोस्ट में लिखा था, मानवता का सबसे शक्तिशाली हथियार शांति है - महात्मा गांधी।

12:55 PM, 7th May
ऑपरेशन सिन्दूर पर पहला बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व का दिन है। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की गई। 

12:11 PM, 7th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। वह सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे जिसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जाएगी।

11:35 AM, 7th May
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर बुधवार को सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें। शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपात स्थिति में नागरिक आबादी के आश्रय के लिए बंकरों को तैयार रखने को भी कहा है।

10:58 AM, 7th May
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने कड़ा एक्शन लिया है। इस एक्शन के बारे में पहली बार सार्वजनिक रूप से जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत का एक्शन आतंकवादी ढांचों को खत्म करने के लिए था, जो कि उसका अधिकार भी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी संबोधित किया। 
 
मिसरी ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाला आतंकवादी संगठन टीआरएफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित है, इसका संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से भी है। टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला बहुत ही बर्बर था। इस हमले के 7 दिन बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, इसलिए भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

10:29 AM, 7th May
भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने एक्स पर पोस्ट किया, 'इसराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के ख़िलाफ़ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।'

09:47 AM, 7th May
केन्द्रीय गृहमंत्री ने पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई के बाद कहा हमें भारतीय सेना पर गर्व है। सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

09:40 AM, 7th May
भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर 90 आतंकवादियों को मारने का दावा किया। चीन ने भारत की कार्रवाई को बताया अफसोसजनक।

08:44 AM, 7th May
लेह,  थोइस, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, जामनगर, भटिंडा, भुज, धर्मशाला, शिमला, राजकोट और पोरबंदर समेत 16 एयरपोर्ट  तत्काल प्रभाव से नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद कर दिए गए।

08:35 AM, 7th May
पीएम ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी मॉनिटरिंग। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की। रक्षामंत्री ने स्थिति की जानकारी भी ली। सेना आज सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग के जरिए इस स्ट्राइक को लेकर जानकारी देगी।

08:32 AM, 7th May
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद के हालात के मद्देनजर जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात के तौर पर आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।

07:35 AM, 7th May
वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, UAE और रूस शामिल हैं।

07:32 AM, 7th May
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के मद्देनजर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के बीच भारतीय एयरलाइंस ने जम्मू और श्रीनगर सहित विभिन्न शहरों से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने दोपहर तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

07:31 AM, 7th May
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
 
रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ऑपरेशन सिन्दूर के तहत किए गए। इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई "केंद्रित और नपी-तुली थी। साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया और कहा कि उनके देश को "उचित जवाब" देने का पूरा अधिकार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी