क्यों मनाया जाता है यह दिन ? - विश्व ओजोन दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओजोन संरक्षण के लिए जागरूक करना है। 16 सितंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र और करीब 45 अन्य देशों ने मिलकर एक मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि ओजोन परत को खत्म होने से बचाया जा सकें।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि, उन पदार्थों का प्रयोग कम करना या उत्पादन कम करना जिससे ओजोन परत को नुकसान पहुंचता हो। जैसे- ऐसे प्रोडक्ट, प्लास्टिक कंटेनर, एयरोसोल या स्प्रे जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन हो, उनका बहुत अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए। हमें पर्यावरण के अनुकूल उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए। वाहनों से ज्यादा धुंआ निकलना, प्लास्टिक, टायर, रबर आदि को नहीं जलाना चाहिए, क्योंकि यह ओजोन परत को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण है।
ओजोन क्या है ? - ओजोन लेयर धरती के वायुमंडल की एक परत है। जो सूरज से सीधे आने वाली किरणों को रोकती है। सूरज की किरणों से सबसे अधिक कैंसर का खतरा रहता है। इससे स्किन कैंसर भी हो सकता है। वहीं ओजोन परत सूरज की किरणों को एक प्रकार से छनकर धरती पर पहुंचती है। अत: ओजोन परत का बहुत महत्व होने के कारण यह दिन मनाया जाने लगा। अत: हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण हो और ओजोन अणु निर्मित हो सकें।