PM मोदी ने लखनऊ में किया DefExpo 2020 का उद्‍घाटन

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (14:32 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेफएक्सपो 2020 (DefExpo 2020) का उद्‍घाटन किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, राज्यपाल आनंदी पटेल मौजूद थे।
 
चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो 2020 में रक्षा उपकरणों के कारोबारियों एक ही जगह पर मौजूद होंगे। एक्सपो में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी।

इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। सीडीएस के साथ ही तीनों सेना के प्रमुख भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी