दिल्ली में आप की जीत पर पंजाब, चंडीगढ़ में जश्न

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (17:40 IST)
चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत से उत्साहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में लोगों को मिठाइयां बांटी और जश्न में मार्च निकाले।
 
चंडीगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और जश्न में मार्च निकाला जबकि पड़ोसी पंजाब में उन्होंने अलग-अलग जगहों पर पौधे बांटे।
 
‘आप’ की प्रदेश इकाई के नेता अहबाब सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने जरूरतमंदों के बीच भोजन, कपड़े और छात्रों को स्टेशनरी सामग्री बांटी।
 
इस मौके पर उन सभी लोगों को ‘धन्यवाद’ संदेश भी भेजे गए, जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी का समर्थन किया था।
 
पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, ‘हमारे स्वयंसेवकों ने अपना कीमती समय, अपनी ऊर्जा और संसाधन दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिया था।’ पिछले लोकसभा चुनाव में ‘आप’ ने पंजाब में चार सीटें हासिल की थी।
 
इस बीच, अखिल भारतीय सिख छात्र संघ ने ‘आप’ की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और भाजपा की करारी हार के लिए ‘नैतिक आधार पर’ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इस्तीफा मांगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें