किरण, शाजिया के खिलाफ आप का ट्विटर युद्ध

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (23:36 IST)
नई दिल्ली। अपनी पूर्व सहयोगियों किरण बेदी और शाजिया इल्मी के आप पर नकारात्मक राजनीति के आरोप लगाने से निराश अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब कोई आम आदमी सत्ता में आने की कोशिश करता है तो इसे बर्दाश्त नही किया जाता।
 
केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि भाजपा उन्हें हराने के लिए संघर्ष कर रही है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'रामलीला मैदान से प्रधानमंत्री ने और आज किरणजी तथा शाजिया ने भी कहा कि हम नकारात्मक राजनीति करते हैं। लेकिन जनता से मेरा सवाल है कि जो लोग देश को लूटते हैं, वे सत्ता में आते हैं और कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन जब कोई आम आदमी सत्ता में आना चाहता है तो यह सहन नहीं किया जाता ?
 
गौरतलब है कि भाजपा ने आज लगातार दूसरे दिन आम आदमी पार्टी को झटका दिया और पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी को शामिल कर लिया।
 
एक समय टीम अन्ना में अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी रहीं किरण बेदी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गईं।
 
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा केवल उन्हें हराने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा, 'आप सकारात्मक राजनीति कर रही है। हम कहते हैं कि 20 नए कॉलेज खोलेंगे, सरकारी स्कूलों को सुधारेंगे, दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, दिल्ली के गांवों में बुनियादी ढांचे को सुधारेंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि हमने महिला सुरक्षा पर और भ्रष्टाचार तथा महंगाई रोकने के लिए व्यापक योजना बनाई है। 
 
'आप' के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने किरण बेदी के ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा ट्वीट डाले, जिनमें उन्होंने कांग्रेस, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी राय जाहिर की थी। ये ट्वीट किरण ने 2010 में किए थे।
 
किरण ने 16 मार्च 2013 को एक ट्वीट किया था, 'एक दिन नमो (नरेंद्र मोदी) को दंगों में हुए जनसंहार के बारे में स्पष्ट रूप से बताना होगा।'
 
ट्विटर पर आज किरण बेदी और शाजिया इल्मी से ही जुड़े ज्यादातर ट्वीट हो रहे थे। कुमार के ट्वीटों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि वह उनसे बात करेंगे। वहीं शाजिया ने कहा, 'हमारे पुराने ट्वीट रीट्वीट किए जा रहे हैं। उस वक्त मैं केजरीवाल को नेता मानती थी। पार्टी से अलग होने के पीछे मेरी अपनी वजहें थी। अब मुझे मोदी में एक नई रोशनी नजर आ रही है।' (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें