'धोखेबाज' को माफ नहीं करेगी जनता : मोदी

मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (19:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित फर्जी कंपनियों से चंदे लेने के आरोप में आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि देश गलती करने वाले को तो माफ कर सकता है लेकिन ‘धोखेबाजी’ को हरगिज नहीं।

मोदी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ को चार संदिग्ध कंपनियों से मिले दो करोड़ रुपए के चंदे पर कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस चंदे के बारे में पूछे जाने पर वे कह रहे हैं ‘‘हमने उनसे चंदा थोड़े ही मांगा था, उन्होंने हमारे बैंक अकाउंट में डाल दिए।

‘आप’ पर सीधा और तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने रोहणी स्थित जापानी पार्क में भाजपा की चुनावी रैली में कहा कि क्या कमाल है, क्या कमाल है। झूठ बोलने की ताकत देखिए, बेईमानी करने की हिम्मत देखिए। जो लोग स्विस बैंक में किसका अकाउंट है, उनके खाते नंबर जेब में लेकर घूमते थे, उन्हें अब नहीं मालूम कि उनके अकाउंट में किसके पैसे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश गलती को तो माफ कर सकता है लेकिन धोखेबाजी को नहीं। राजीव गांधी, इंदिरा गांधी सहित कइयों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। पर इनमें से राजीव गांधी अपने को ‘मिस्टर क्लीन ’ कहते थे और जनता ने उन्हें माफ नहीं किया। उल्लेखनीय है बोफर्स तोप सौदे में कथित दलाली का मुद्दा उठने के बाद राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा चुनाव हार गई थी।

मोदी ने केजरीवाल की पार्टी को इस संदर्भ में घेरते हुए कहा कि ये लोग कालेधन की खूब चर्चा करते थे, उससे नफरत की बात करते थे, लेकिन घनघोर काली रात को काले कारनामे। उन्होंने कहा कि झूठ और बेईमानी के भरोसे दिल्ली नहीं चल सकती। चतुराई लंबे समय तक नहीं चलती, पाप छत पर चढ़ का चिल्लाता है, कोई छिपा नहीं सकता।

चुनाव में ‘आप’ को सबक सिखाने का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने जनता की पीठ में छुरा भोंका, एक साल बबार्द किया और कांग्रेस तथा भाजपा को भ्रष्ट और जाने क्या क्या कहा। लेकिन आज पता चला कि हाथी के दांत दिखाने के और चबाने के और होते हैं। दूध का दूध पानी का पानी हो गया।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें