बात मेक इन ‍इंडिया की, सूट मेक इन यूके : राहुल गांधी

बुधवार, 4 फ़रवरी 2015 (15:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वे बातें तो 'मेक इन इंडिया' की करते हैं लेकिन सूट विदेशी पहनते हैं।

गांधी ने जहांगीरपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार ने 'मेक इन इंडिया' की मार्केटिंग पर करोड़ों रुपए बहा दिए, लेकिन देश के लोगों का क्या मिला। मोदी देश के लोगों को तो मेक इन इंडिया की नसीहत देते हैं लेकिन सूट पहनते हैं 'मेंड इन यूके'और वह भी दस लाख रुपए का।  
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने वादे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन पिछले सात महीनों में आम आदमी और गरीबों का कोई भला नहीं हुआ। फायदा हुआ तो सिर्फ श्री मोदी के चार-पांच उद्योगपतियों मित्रों का। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर से कम होकर 40 डॉलर पर आ गई है, लेकिन न तो महंगाई कम हुई और न ही लोगों को इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें