एडीआर ने कहा कि कांग्रेस के भी 15 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 133 उम्मीदवार आपराधिक मामलों में लिप्त हैं, जबकि 104 गंभीर आपराधिक मामले में शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में 673 में से 114 उम्मीदवार पर आपराधिक केस थे, वहीं गंभीर आपराधिक मामले में यह संख्या 74 थी। इस चुनाव में 243 (36 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं।