Delhi Election : नरेन्द्र मोदी के समर्थन में आए अरविन्द केजरीवाल, पाक मंत्री को दिया करारा जवाब

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (14:09 IST)
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की सर‍गर्मियों के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने फवाद हुसैन के बयान पर पाक को कड़ा जवाब दिया है। 

ALSO READ: Delhi Election : नरेन्द्र मोदी के विरोध में पाकिस्तानी मंत्री ने संभाला 'मोर्चा'
केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़ा प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी को हारना चाहिए। उन्होंने लिखा कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। 
 
मोदी इस समय अन्य राज्यों के चुनाव (दिल्ली) हारने के दबाव में उल्टे-सीधे दावे कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती पर देश और विदेश में प्रतिक्रया के बाद मोदी ने मानसिक संतुलन खो दिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी