नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा घमासान चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आप को जहां उम्मीद है कि दिल्ली की बागडोर फिर उसे मिलेगी, वहीं भाजपा और कांग्रेस अपने वजूद को वापस पाने में लगी हुई है।
केजरीवाल ने कहा कि एक बार फिर मौका मिला है राजनीति को बदलने का तो 8 फरवरी को सारे लोग जाना और झाड़ू पर बटन दबाना, इतना बटन दबाना, इतना बटन दबाना कि बटन ही खराब हो जाए। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी वोटों की गिनती होगी।
केजरीवाल के इस बयान पर लोगों ने ट्विटर पर कटाक्ष भी किए हैं। वशंज भारद्वाज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है- 'अरे भाई एक काम करना, हथौड़ा लेकर मार देना, ना रहेगा बटन, ना होगा खराब।
Raowl नाम के एक ट्विटर हैंडल पर लिखा है- इतनी जोर से बटन दबाना, जितनी जोर से इनके गाल पर दबाया था।' अंकित सिंह ठाकुर के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है- 'फिर ये पेंचकस लेकर इंजीनियर भारद्वाज को भेजेंगे ईवीएम सुधारने।'