नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को चुनाव संपन्न हुए। अब तक करीब 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, लेकिन इस बीच कई पाकिस्तान हिन्दू ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी भी भारत की नागरिकता का इंतजार है।
उत्तरी दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके के मतदान केंद्र में मतदाओं की लंबी कतारें लगी थीं, लेकिन वहीं पाकिस्तान से आए और यहां शरण लेने वाले करीब 750 हिन्दू परिवार के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले सके।
साल 2013 में सिंध से दिल्ली आए 484 पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों के समूह के मुखिया 43 साल के धर्मवीर बागरी ने बताया कि ‘चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन हमारी जिंदगी में कोई फर्क नहीं आता, उम्मीद करता हूं कि आने वाले चुनावों में मैं अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ मतदान कर सकूंगा।