दिल्ली के 'बड़े बेटे' केजरीवाल ने जनता से मांगा और वक्त

बुधवार, 22 जनवरी 2020 (14:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में शहर के लोगों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन 70 वर्ष से लंबित पड़े काम को पूरा करने के लिए और समय चाहिए।
 
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में बादली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनका जीवन समृद्ध बने। हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं। लेकिन 70 साल से लंबित काम 5 वर्ष में पूरा नहीं हो सकता। हमें और समय चाहिए।
 
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केजरीवाल ने कहा कि मैंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया। बड़े बेटे के कंधे पर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है, उसे सबका ध्यान रखना होता है, बहनों की शादियों का खर्च उठाना होता है, और भी कई काम करने होते हैं। मैंने बस यही करने की कोशिश की है।’
 
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी