दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधा

बुधवार, 8 जनवरी 2020 (09:26 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मतदान केंद्रों में स्मार्टफोन ले जा सकेंगे ताकि अगर वे किसी भी कारण से मतदान पर्ची नहीं ला सके हों तो वे वोटर हेल्पलाइन से क्यूआर कोड स्कैन कर सकें।
ALSO READ: Delhi Assembly Elections 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 8 फरवरी को होगा मतदान
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते कहा कि दिल्ली में 70 विधानसभाएं हैं और सभी 11 जिलों में 1 विधानसभा क्षेत्र में यह तकनीकी सुविधा मौजूद रहेगी।
 
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रनबीर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि इन 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में जो मतदाता मतदाता पर्ची नहीं लाए होंगे लेकिन उनके पास फोन हैं, तो वे वोटर हेल्पलाइन से क्यूआर कोड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें मतदान कक्ष में भेजने से पहले उसे स्कैन किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी