Delhi Assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) मतगणना में कालकाजी सीट पर दूसरे दौर के बाद मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP)के रमेश बिधूड़ी से 1,342 मतों से पीछे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई। बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का दिल्ली से 'सफाया' हो जाएगा।
शुरुआती मतगणना के रुझानों में भाजपा 43 सीटों पर आगे है जबकि आप 27 सीटों पर आगे है। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं। हालांकि टेलीविजन चैनलों पर दिखाया गया है कि भाजपा 44 सीटों पर आगे है, जो बहुमत के आंकड़े 36 से काफी ऊपर है। इसके अलावा 'आप' 25 और कांग्रेस 1 भी सीट पर आगे नहीं है।(भाषा)