आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार के बीच आतिशी ने कालकाजी में रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमशः बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत हासिल की।
निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में भाजपा 70 विधानसभा सीट में से 48 पर और आप 22 पर बढ़त बनाए हुए है या इनमें से कई जीत चुकी है। कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई। संदीप दीक्षित, अलका लांबा, रागिनी नायक समेत उसके कई नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।