भाजपा में दीपावली से पहले घोषित होने वाले टिकट वितरण पर फिलहाल विराम लग गया है। इसकी वजह भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी का नागपुर जाना है। गडकरी के नजदीकी लोगों के मुताबिक, गडकरी के पोते का जन्म होने के कारण गडकरी को वहां जाना पड़ा है जिसके चलते टिकटों को लेकर होने वाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक को फिलहाल टाल दिया गया।
भाजपा में टिकट वितरण को लेकर चल रही खींचतान के बाद सोमवार को कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा जल्द ही संसदीय बोर्ड की बैठक बुला टिकटों की सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी दीपावली से पहले टिकटों का वितरण करने के मूड में है, जिसके चलते दिल्ली प्रभारी नितिन गडकरी राज्य के भाजपा प्रभारियों के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन अब पोते के जन्म के कारण अकस्मात उन्हें नागपुर जाना पड़ रहा है। इसी वजह से फिलहाल टिकटों पर चल रही रस्साकसी पर विराम लग गया है।
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ भाजपाई नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगले एक-दो दिन में गडकरी की दिल्ली वापसी है, जिसके बाद वे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाएंगे। इस बैठक में उम्मीदवार की जो सूची उनके पास पहुंची है, उस पर विचार किया जाएगा।
गडकरी और सदस्यों के बीच टिकट के दावेदारों की अंतिम सूची को भाजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा, जिसके बाद ही अंतिम रूप से टिकट पाने वालों का नाम सामने आ सकेगा। फिलहाल अंदरुनी सूत्रों ने संकेत दिया है कि भाजपा एक नवंबर तक हर हाल में टिकट वितरण पर फैसला ले लेगी।
सभी सीटों पर होगा टिकटों का फैसला : भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन ने टिकटों को लेकर चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए कहा है कि पार्टी एक-दो दिन में टिकटों को लेकर अपना फैसला सुना देगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पार्टी लगभग हर विधानसभा क्षेत्र पर टिकट का फैसला दीपावली से पहले लेगी, जिसके बाद चुनाव प्रचार में और तेजी लाई जा सकेगी।